पांवटा साहिब : आज क्या हुआ नगरपालिका परिषद की बैठक में ?

इस मीटिंग के बारे में उन्होंने बताया की आज मुख्यत  इन  कार्यो के विषय में चर्चा हुई व कुछ कार्य पास भी किये गये आज 6  मकानों के नक़्शे पास किये गये , हाउस टेक्स को GPS  मेपिंग दवारा पूरा किया जाना को पारित किया गया , शहर के चौको का सोंद्र्यीकरण करने पर भी चर्चा की गयी  व शहर में बंदरो की रोक थाम हेतु उचित कारेवाही के हेतु वन विभाग को सूचित करने पर विचार हुआ  | नगर  परिषद के खेल मैदान में दर्शको के बैठने के लिए उचित प्रबन्ध करना व शहर में शोचालय निर्माण करना भी पास किया गया | शहर से उतरी पुरानी लाइट की नीलामी करने पर भी चर्चा हुई | पार्ट टाइम पटवारी नियुक्त करने पर भी विचार हुआ |  नगर  परिषद की जमीन में नई दुकानों का निर्माण शहर में अवैध रेहड़ी वालो पर कारेवाही करना आदि पर भी चर्चा हुई |  वार्ड नंबर 3   के भी कई कार्य मोके पर ही पास किये गये |

इसी बीच आज कुछ सदस्यों में तीखी नोक झोक भी हुई व एक पार्षद मीटिंग छोड़कर भी चले गये |  इस अवसर पर पांवटा साहिब के एस.डी.एम एच. एस. राणा जो की नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब कार्येकारी अधिकारी भी है नगरपालिका परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान व उपाअध्यक्ष नवीन शर्मा पार्षद धनवीर कपूर , हरविंदर कौर , इन्दरप्रीत कौर , सीमा देवी , रेनू डोगरी ,जसमेर सिंह ,संदीप बत्रा आदि उपस्थित थे |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!