पांवटा साहिब के माजरा में नाबालिग लड़के की शादी करने के मामले में एसपी सिरमौर सौम्या साबंशिवन ने कार्रवाई करते हुए शादी को रोक दिया। वही लड़के-लड़की के पिताओं को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। एसपी सिरमौर ने बाल मैरिज एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। पांवटा साहिब के माजरा स्थित बंगाला बस्ती में नाबालिग लड़का, जिसकी उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है, वही लड़की जोकि कुरूक्षेत्र की रहने वाली है, उसकी उम्र 18-19 वर्ष बताई जा रही है।
इस बारे में एसपी सिरमौर सांबशिवन ने बताया कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली थी कि माजरा के पास बंगाला बस्ती में नाबालिग बच्चांे की शादी करवाई जा रही है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर शादी रूकवादी। जांच करने पर दूल्हे की उम्र 12 साल निकली। यह उम्र आधार कार्ड़ पर अंकित की गई है। एसपी सिरमौर ने बताया कि इस मामले में महिलाओं को गिरफतार नहीं किया जा सकता। लिहाजा दूल्हे और दूल्हन के पिताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।