संस्कृति और परंपराओं की निरंतरता बनाये रखने के लिए मेले व त्यौहार अहम भूमिका निभाते हैं। यह विचार आज प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा कृषि श्री ओंकार चंद शर्मा ने दो दिवसीय सीपुर मेले के समापन अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार माध्यमों की बहुतायत के बावजूद भी प्रदेश में मेलों और त्यौहारों की अहमियत कम नहीं हुई है। आज भी लोगों में मेलों के प्रति भरपूर रूझान बना हुआ है, जो कि एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक जैविक खेती के संबंध में, उद्यान विभाग द्वारा पुष्प प्रदर्शनी व गोमूत्र स्पे्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के विषय विशेषज्ञ श्री जगदीश वर्मा ने लोगों को सेब के पुराने बागीचों के जीर्णोद्धार के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।मुख्य अतिथि ने महिला मंडल घड़ोग चैकी, ग्राम पंचायत चम्याणा तथा समकेतिक बाल विकास परियोजना मशोबरा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर पूर्व शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री रूपदास कश्यप भी उपस्थित थे।उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष व उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण श्री अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मेला कमेटी के संयोजक बालक राम कश्यप ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत मशोबरा श्री मंगत राम गर्ग, प्रधान ग्राम पंचायत ढली श्री जीसी कंवर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सपना शर्मा, जिला भाषा अधिकारी श्री त्रिलोक सूर्यवंशी, तहसीलदार ग्रामीण श्री हरीश शर्मा, नायब तहसीलदार श्री एचएल गेजटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा की प्रधानाचार्य डाॅ. अमिता गुप्ता भी उपस्थित थी।