गांव की सीमा पर खोला मोर्चा, आवाजाही पर पूर्ण रोक।पांवटा साहिब में बीते कल कोरोना का एक मामला प्रकाश में आने के बाद वीरवार को शहर में काफी कम हलचल दिखी।
फिर भी मनचलों की तफरी से तंग आकर अपने गांवों की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिये युवाओं ने कोरोना और मनचलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शहर के वार्ड 6 के युवाओं ने कर्फ्यू के लगातार उल्लंघन को देखते हुए ग्राम हीरपुर की सीमाओं पर स्वयं नाका लगा दिया और आने-जाने वालों को घरों में ही रहने का आग्रह किया।