(विजय ठाकुर) सीबीआई द्वारा हिमाचल के बद्दी स्थित उद्योग विभाग के कार्यालय में तैनात ज्वांइट डायरेक्टर तिलकाराज को 5 लाख रिश्वत लेने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है ।यह पैसा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी सचिव को जाना था।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार रिश्वत की डील के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी की रिकॉर्ड बातचीत से खुलासा हुआ है कि संयुक्त निदेशक को दिल्ली के एक वकील तक बतौर फीस के 35 लाख रुपये पहुंचाने थे, जो हिमाचल के एक बड़े राजनेता का केस लड़ रहा है।
आरोपी ने इसके लिए उस नेता के पीएस का फोन आने की बात भी कही थी और कहा कि वह चाहे तो उनकी बात भी उससे करा सकते हैं। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में बद्दी के एक उद्योगपति से दस लाख की रिश्वत मामले के तार नई दिल्ली स्थित हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कार्यालय से जुड़ते दिख रहे हैं।
रिकार्डिंग में यह तथ्य सामने आया है कि तिलकराज ने शिकायतकर्ता से कहा था कि पहली किश्त के पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दिल्ली कार्यालय में तैनात निजी सचिव पीएस रघुवंशी को जाएंगे।
रिश्वत कांड का ये मामला उलझता जा रहा है क्योकि अब इसमें हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह भी लपेटे में आ सकते है तथा और भी गिरफ्तारिया हो सकती है ।