हिमाचल प्रदेश में टेलीडेंस्टी देश में सर्वाधिक

 

यहां टेलीडेंस्टी 136 फीसदी है। प्रदेश में लगभग 90 लाख मोबाईल फोन उपभोक्ता हैं, जिसमें से बीएसएनएल के सबसे अधिक 26 लाख मोबाईल फोन उपभोक्ता हैं। यह जानकारी सांसद  वीरेंद्र कश्यप ने आज यहां टेलीकाॅम ऐडवाईजरी कमेटी, शिमला दूरसंचार जिला की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। ‘

You may also likePosts

शिमला दूरसंचार जिला को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए पांच क्षेत्रों में राज्य में अव्वल आंका गया है, जिसमें वायरलेस मार्केट शेयर व विपणन में बेहतरीन प्रदर्शन मुख्य रूप से शामिल हैं। श्री वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि शिमला में फाईवर टू होम योजना आरंभ की गई है, जिसमें उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाएं एक साथ प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ-साथ हाॅटस्पाॅट सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

शिमला में नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क सुविधा भी आरंभ कर दी गई है। इसके तहत आॅल इंडिया स्तर का सीयूजी तैयार किया जा सकता है। पहले यह सुविधा सर्कल स्तर तक ही उपलब्ध होती थी। जिला में राजस्व अर्जित करने में भी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2017-18 में भी शिमला दूरसंचार जिला ने हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 82.38 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।

वीरेंद्र कश्यप ने नगर निगम शिमला और विद्युत बोर्ड लिमिटेड को बीएसएनएल के साथ समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल शिमला द्वारा इस वर्ष सभी टूजी बीटीएस को थ्रीजी में स्तरोन्नत कर दिया जाएगा। दूरदराज के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में बाधा के कारण विभिन्न बीटीएस को सुचारू विद्युत आपूर्ति करने के लिए 32 स्थानों पर सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं।

रामपुर, रोहड़ू और रिकांगपिओ में सुचारू दूरसंचार सेवाओं के लिए माईक्रोवेव मिनी लिंक भी स्थापित किये गये हैं। शिमला दूरसंचार जिला के महाप्रबंधक श्री एमसी सिंह ने बताया कि जिला में 105 एक्सचेंज हैं तथा 292 टूजी मोबाईल बीटीएस स्थापित की गई हैं। शिमला दूरसंचार जिला में 198 थ्रीजी मोबाईल बीटीएस हैं और यहां प्रदेशभर में सबसे अधिक डाटा उपयोग होता है। यहां 37 उपभोक्ता सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं तथा 206 फाईबर टू होम कनेक्शन प्रदान किये जा चुके हैं।

बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति की सदस्य श्रीमती बिमला देवी, महाप्रबंधक एसएसए शिमला श्री एमसी सिंह, उप महाप्रबंधक श्रीमती आशा अंथ्वाल, डीएसपी श्री ब्रिजेश सूद, अतिरिक्त एसई एचपीएसईबी श्री एसपी जमवाल, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री केसी शर्मा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!