जिला कुल्लू के फोजल की रहने वाली एक युवती को ठगों ने फोन करके 25 हजार का चुन्ना लगाया है। आजकल हर दिन कोई न कोई इस ठगी का शिकार हो रहे हैं। अज्ञात नंबर से फोन आ रहे है और कहा जाता है कि वे संबंधित बैंक से बोल रहे हैं। शातिर इतने तेज है कि उन्हें फोन करने वालों के खातों का पहले ही ज्ञान होता है। उसी आधार पर खाते की अतिगोपनिय जानकारी भी मांग लेते है और एक मिनट में ही खाता साफ कर देते है। इसी तरह फोजल की एक युवती सुदर्शना पुत्री पून्ने राम को अज्ञात नंबर से फोन आया कि वे संबंधित बैंक से बोल रहे है। युवती ने पहले जो अतिगोपनिय जानकारी दी तो शातिरों ने पाया की उस खाते में युवती के बहुत कम पैसे है ठीक उसी समय शातिरों ने दूसरे खाते पीएनबी की जानकारी ली और कहा कि इस बैंक में कम पैसे होने के कारण आपका खाता बंद किया जा रहा है और जो इस खाते में पैसे बचे है उन्हें पीएनबी में ट्रास्फर किया जा रहा है।
इसी तरह बैंक के अधिकारी बने शातिरों ने पीएनबी के खाते की गोपनियता भी मांगी और एक मिनट में ही खाता साफ कर दिया। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि इस तरह के फर्जी बैंक अधिकारियों के कॉल आते है तो वे पूरी तरह से उपभोक्ताओं को विश्वास में लेते है और फिर एक कोड नंबर फोन के मैसेज में भेजते है और उसे क्लिक करने को कहा जाता है। जैसे ही यह कोड क्लिक हो जाता है तो शातिर उसी समय खाते को साफ कर देते है। गौरतलब है कि बैंक अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा समय-समय पर जनता को इस तरह के फर्जी कॉल से सावधान रहने की सलाह देते है बावजूद इसके शातिर भोली-भाली जनता को लूटने में कामयाब हो रहे हैं। जिसके चलते रोजना ऐसे कई मामले प्रकाश में आ रहे है। उधर, एएसपी कुल्लू निश्चित नेगी ने जनता को जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी बैंक अधिकारी इस तरह की कॉल नहीं करता है और न ही गोपनीय पासवर्ड मांगता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कॉल को इग्रोर किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को ऐसी कॉल आती है तो और उन्हें खाते को लेकर संशय होता है तो संबंधित बैंक की शाखा में जाकर जानकारी हासिल करे।