पांवटासाहिब के वार्ड 3 में शराब का ठेका खुलने का महिलाओं के साथ लोगों ने विरोध किया है। महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि अगर यहां शराब ठेका खोला गया, तो वह सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगी और इस दौरान कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस होगी। स्नेह दत्ता, रेखा संतोष, हेमा, बलजीत कौर, प्रोमिला, बाला गुप्ता व परमजीत कौर वार्ड पार्षद धनवीर कपूर, गुरनाम, मोहनलाल, सोहनलाल, रवि धीमान ने एसपी से मुलाकात कर साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि वह इस ठेके को बर्दाश्त नही करेंगी।
उन्होंने कहा कि यदि आसपास कोई भी शराब का ठेका खोला जाएगा, तो महिला विंग उसका विरोध करेगी। उन्होंने बताया कि शराब जैसी बीमारी को शहर से दूर करने में भी यहां की महिलाएं भरपूर सहयोग करेगी। महिलाओं की कड़ी चेतावनी के बाद एससी सिरमौर ने आबकारी व कराधान के अधिकारियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद आबकारी एवं कराधान विभाग को अपने कदम पीछे खींचने पड़े है। इस बारे में दीपक सत्ती ने बताया कि यहां पर ठेका नहीं खोला जा रहा है। उधर पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबाशिवन ने लोगों को आश्वासन दिया कि वार्ड में नाजायज तरीके व गैरकानूनी तरीके से शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा। वही वार्ड नंबर 3 के पार्षद व वरिष्ट कांग्रेस नेता धनवीर कपूर का कहना है कि किसी ने उनके वार्ड में ठेका खोलने की NOC नहीं ली है व वार्ड नंबर 3 में कोई भी ठेका नहीं खुलने दिया जायेगा |