जगदीश कुमार (जग्गी) जो पुलिस विभाग मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप मे पुलिस लाइन चंबा तैनात हैं, के खिलाफ नौकरी दिलाने व उच्च अधिकारियों के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने पर पुलिस थाना सदर चंबा मे आई पी सी की धारा 420 के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज किए गए हैं व कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि इस प्रकार के कुछ अन्य शिकायतपत्र भी चंबा पुलिस को प्राप्त हुए हैं जिनके वारे मे भी छानबीन जारी है । उपरोक्त कर्मचारी ने अगर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस प्रकार की ठगी की है तो वह पुलिस को अपनी शिकायत दे सकते हैं । इसके अलावा भविष्य मे इस प्रकार के लोगों से सावधान रहें तथा अगर किसी के साथ इस प्रकार की कोई घटना होती है या होने का पता चलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ।