Khabron wala
पालमपुर के विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत बड़घवार के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है। यहां के वार्ड नंबर-3 के रहने वाले 2 सगे भाइयों शिवम कटोच और वंश कटोच का चयन भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित पैरा स्पेशल फोर्स में हुआ है। अब ये दोनों भाई कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेवा में अपना अहम योगदान देंगे।
जानकारी के अनुसार दोनों भाई धर्मशाला में आयोजित सेना भर्ती में एक साथ शामिल होने गए थे। संयोगवश दोनों भाइयों का चयन एक साथ हो गया। बड़ा भाई शिवम पैरा सैंटर में भर्ती हुआ है, जिसका प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) बेंगलुरु में होगा। वहीं, छोटा भाई वंश पैरा फील्ड में भर्ती हुआ है, जिसकी ट्रेनिंग आरटी सैंटर हैदराबाद में होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दोनों भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगे।
मां के संघर्ष को मिली सफलता
इन दोनों भाइयों की सफलता के पीछे कड़े संघर्ष की कहानी है। शिवम और वंश के पिता कुलदीप कटोच का देहांत काफी समय पहले हो चुका था। पिता का साया उठ जाने के बाद इनका पालन-पोषण इनकी मां किरण कटोच ने अकेले ही किया। तमाम मुश्किलों के बावजूद मां ने बेटों को काबिल बनाया और आज दोनों के भारतीय सेना में चयन होने पर वह बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।












