जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विशाल वालिया ने मांग उठाई है कि पांवटा साहिब में विद्युत विभाग का एक और सबडिवीजन खोला जाए जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी |विशाल कालिया ने कहा कि पांवटा साहिब में बद्रीपुर स्थित सब डिवीजन में कार्य का अधिक बार होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा लोगों के कार्य समय पर नहीं हो पाते इसके अलावा शहर के लोगों को भी बद्रीपुर में बिल जमा करवाने व अपने अन्य कार्यों के लिए जाना पड़ता है जिससे लोगों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मांग को लेकर जल्द ही प्रदर्शन भी करेगी |
गौरतलब है कि शहर में इस समय बिजली बोर्ड के पास बिजली के कुल 27000 उपभोक्ता हैं जबकि सबडिवीजन की कैपेसिटी कुल 6000 उपभोक्ताओं की है वही एक्सईएन बिजली बोर्ड दर्शन सिंह ठाकुर का कहना है कि इस विषय में अधिकारियों के समक्ष मांग रखी जाएगी की नई सबडिवीजन खोली जाए जिससे वर्क लोड कम हो सके