व्यवस्था परिवर्तन मंच ने सोमवार पांवटा सिविल हॉस्पिटल के बाहर हवन किया और दुआ मांगी कि गहरी नींद में सोए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमा जाग जाए और मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा सिविल हॉस्पिटल पांवटा में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो।
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल के बाहर 8 दिनों से व्यवस्था परिवर्तन मंच द्वारा शांतिपूर्वक धरना दिया हुआ है जिसमें 20 से अधिक संस्थाएं एकजुट होकर मांग कर रही है कि सिविल हॉस्पिटल में महत्वपूर्ण डॉक्टरों के पद व रेडियोलॉजिस्ट और स्टाफ नर्स का पद भी भरा जाए यहां पिछले 4 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही है ऐसे में यहां उपचार कराने को पहुंच रहे सो पंचायतों के देवतुल्य जनता जनार्दन को महंगे दामों पर प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है
व्यवस्था परिवर्तन मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि 8 दिनों से पावटा सिविल हॉस्पिटल के बाहर 9 डिग्री टेंपरेचर में युवा धरने पर बैठा है शासन प्रशासन व सरकार अभी तक नहीं जागी है ऐसे में माता बहनों व अन्य लोगों की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने आज यज्ञ करवाया है ताकि संबंधित विभाग व प्रदेश सरकार की आंखें खुल जाए।