गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही 10 वी में होला मोहल्ला के अवसर पर गत दिवस व आज भी दीवान खुले पंडाल में प्रातः 9 बजे से श्याम 4 बजे तक सजा व इसी पंडाल में कवि दरबार का भी आयोजन किया गया । 14 मार्च को सेवा निशान साहिब व अमृत संचार होगा। इस मौके पर संत करमजीत सिंह की रहनुमाई में यमुनानगर से नगर कीर्तन प्रातः 6 बजे प्रारंभ होकर आरंभ होकर सांय 4 बजे गुरूद्वारा पांवटा साहिब पहंुचेगा व बद्री नगर में इस अवसर पर विशेष स्वागत होगा । इस होली महल्ला के पावन अवसर पर दूर दराज के क्षेत्रांे से महान पंथक हस्तियां पहंुच रही है, जोकि अपनी सुंदर कविताओं से, अपने गुरमथ विचारों से पूरी संगत को निहाल करेंगे | गोरतलब है की इस अवसर पर पांवटा साहिब में देश विदेश से लाखो लोग पहुचते है |
इससे पहले शनिवार को विशाल नगर कीर्तन निकला गया था जिसमे हजारो लोगो ने हिस्सा लिया | इस अवसर पर पालकी साहिब को गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से लेकर गुरु गोबिन्द चोंक से चक्कर लगाकर वापिस गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पंहुचा था | हजारो लोगो ने इस अवसर पर गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे शीश झुकाया व प्रशाद ग्रहण किया था | गोरतलब है की हर वर्ष पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर नगर कीर्तन निकलता है व गुरुद्वारे के बाहर मैदान में विशाल मेला भी लगता है |