आज शाम को संत करमजीत सिंह की रहनुमाई में यमुनानगर से नगर कीर्तन प्रातः 6 बजे प्रारंभ होकर आरंभ होकर सांय 6 बजे गुरूद्वारा पांवटा साहिब पहुंचा । जिसमे हजारो लोगो ने हिस्सा लिया व बद्री नगर में इस अवसर पर विशेष स्वागत हुआ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही 10 वी में होला मोहल्ला के अवसर पर हर वर्ष यमुनानगर से पैदल नगर कीर्तन पांवटा साहिब पहुंचता है | जिसमे विशेष तोर पर पर सिख संगत हजारो को संख्या में बसों कारो गाडियो में पहुँचती है | बाइक पर सेकड़ो की संख्या में सिख नोजवान भी “ जो बोले सों निहाल सत श्री अकाल “ व “ वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फ़तेह “ के नारे लगते हुए शहर में प्रवेश करते है | आज शहर में कई जगह पर खाने पीने की चीजो के स्टाल भी लगाये गये थे |