शिलाई के एक आयुर्वेदिक औषधालय में पुलिस ने आयुर्वेद विभाग के ही चपरासी द्वारा चलाये आ रहे अवैध शराब के कारोबार का भांडाफोड किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चपरासी ने जरवा स्थित आयुर्वेदिक औषधालय को ही शराब का ठेका बना दिया था जहां से वह खुलेआम अवैध शराब का कारोबार करता था।
पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आयुर्वेदिक औषधालय भवन से 107 बोतल देसी शराब बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी दीपराम पुत्र ध्यान सिंह निवासी जुगाइना को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान महिला मंडल जरवा की दर्जनों महिलाएं भी मौजूद थी। उधर मामले की पुष्टे करते हुए एसएचओ शिलाई दुलाराम ने बताया कि अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियन के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।