Khabron wala
नालागढ़ के प्राईवेट अस्पताल में हुई महिला की डिलीवरी के बाद मौत मामले में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आर्शिवाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराज़गी प्रकट करते हुए डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग उठाई। मृतक महिला की पहचान दीप कौर पत्नी विक्रम निवासी हटडा नालागढ़ से हुई। मृतक महिला की पति विक्रम ने आरोप लगाया कि 18 सितंबर को मेरी पत्नी के दर्दें शुरू हुई थी, जिसके बाद उसे न्यू नालागढ़ में स्थित आर्शीवाद अस्पताल लेकर आए थे जहां डॉक्टर ने कहा कि बड़े ऑपरेशन के जरिए ही डिलीवरी होगी।
पत्नी ऑपरेशन थियेटर में ले गए और बेटे को जन्म दिया जिसके बाद बत्ती व मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ थे। विक्रम ने आरोप लगाया कि 19 सितंबर की सुबह दर्द हुई तो डॉक्टर ने दर्द का इंजेक्शन दिया और कुछ देर बाद से पत्नी के शरीर में मूवमेंट होना बंद हो गई। जिसे देखते हुए डॉक्टर ने चंडीगढ़ रेफर करने को कहा।
पति ने आरोप लगाया कि रेफर करने से पहले ही पत्नी की मौत हो चुकी थी। जब पत्नी को नालागढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर गए तो डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आर्शीवाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।