मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान को हारे, घिसे-पिटे और उपयोगिता खो चुके उम्मीदवारों के टिकट बदलने चाहिए। उनकी जगह जीतने की क्षमता रखने वाले युवा चेहरों को मौका देना चाहिए। विपक्ष के बार-बार सरकार गिरने के बयान पर वीरभद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और विस चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। हमीरपुर में भोरंज उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बाते कही है |
कल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पांवटासाहिब का दोरा भी है और यहाँ भी विधायक के प्रति लोगो की नाराजगी जगजाहिर है | वही युवा नेता मनीष ठाकुर ने लोगो के दिलो में जगह भी बना ली है व उनको लोगो का भारी समर्थन भी मिल रहा है वही उनका राहुल गाँधी की टीम में होना उनकी टिकट के दावेदारी को भी मजबूत करता है | ये तो समय ही बतायेगा की क्या होगा पर अभी तक पांवटा साहिब से मनीष की टिकट दावेदारी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है |