सिरमौर के 538 मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना

You may also likePosts

सिरमौर जिला के सभी 538 मतदान केंद्रों एवं दो अतिरिक्त मतदान केंद्रों के लिए आज मतदान पार्टियां अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने बताया कि 8 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित स्थल पर  मतदान केंद्र स्थापित करेगी तथा 9 नवंबर 2017 को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा ।
उन्होने बताया कि जिला के कुल 342356 मतदाता आगामी 9 नवंबर को पांच निर्वाचन के कुल 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें । उन्होने बताया कि 55- पच्छाद में कुल  67924 मतदाता है जिनमें से 35144 पुरूष तथा 32780 महिला मतदाता पंजीकृत है । इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 110 मतदान केंद्र स्थापित होगें जिनमें से आठ मतदान केंद्र संवेदनशील है । उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल तीन  प्रत्याशी मैदान में है ।
इसी प्रकार 56-नाहन में कुल 72969 मतदाता है जिनमें से 37722 पुरूष तथा 35247 महिला मतदाता पंजीकृत है । इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 114 मतदान केंद्र स्थापित होगें जिनमें से 11 मतदान केंद्र संवेदनशील 14 अति संवेदनशीन  है । उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में है । उन्होने बताया कि 57-रेणुका में कुल 63831 मतदाता है जिनमें से 33344 पुरूष तथा 30487 महिला मतदाता पंजीकृत है । इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 123 मतदान केंद्र स्थापित होगें जिनमें से 11 मतदान केंद्र संवेदनशील 02 अति संवेदनशीन  है । उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल तीन  प्रत्याशी मैदान में है ।
उन्होने जानकारी दी कि 58-पांवटा में कुल 73231 मतदाता है जिनमें से 38867 पुरूष तथा 34364 महिला मतदाता पंजीकृत है । इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 94 मतदान केंद्र तथा अतिरिक्त  मतदान कंेद्र स्थापित होगें जिनमें से 41 मतदान केंद्र संवेदनशील 19 अति संवेदनशीन  है । उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल प्रत्याशी मैदान में है । उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल चार  प्रत्याशी मैदान में है ।
इसी प्रकार 59-शिलाई  में कुल 64401 मतदाता है जिनमें से 35783 पुरूष तथा 28618 महिला मतदाता पंजीकृत है । इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 97 मतदान केंद्र स्थापित होगें जिनमें से 6 मतदान केंद्र संवेदनशील 4 अति संवेदनशीन  है । उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल चार प्रत्याशी मैदान में है ।
उन्होने कहा कि जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 342356 मतदाता  है । जिसमें 180860 पुरूष तथा 161496 महिला मतदाता शामिल है । इसी प्रकार 18 से 19 आयु वर्ग के 9966 मतदाता, 19 से 29 आयु वर्ग के 82830 मतदाता, 30 से 39 आयु वर्ग के 81643 मतदाता, 40 से 49 आयु वर्ग के 73173 मतदाता, 50 से 59 आयु वर्ग के 48677 मतदाता, 60 से 69 आयु वर्ग के 28694 मतदाता, 70 से 79 आयु वर्ग के 12882 तथा 80 आयु वर्ग से उपर के 4491 मतदाता है।
 उन्होने मुख्य चुनाव अधिकारी को बताया कि जिला में स्थापित सभी मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अतिरिक्त शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए 41 व्हीलचेयर का प्रावधान किया गया है । उन्होने बताया कि जिला की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो-दो महिला बूथ स्थापित किए जाएगें । इन मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!