Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में युवतियों और महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है, जब प्रदेश में कहीं ना कहीं से दुष्कर्म, या प्रताड़ना का मामला सामने ना आया हो। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। इस मामले ने तो इंसानित को ही झकझोर कर रख दिया है। यहां एक शख्स ने करीब दो साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया।
दरअसल मामला मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने युवक पर लंबे समय तक शोषण और अब अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और आरोपी से बचाने की गुहार लगाई है।
दो साल किया दुष्कर्म, अब कर रहा ब्लैकमेल
पीड़िता के अनुसार वह सुंदरनगर के बीएसएल कॉलोनी थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दे रही है। उसकी पहचान फगवाओं निवासी एक युवक से करीब दो वर्ष पहले हुई थी। धीरे.धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने प्रेम का दिखावा कर उसे अपने भरोसे में ले लिया। महिला का आरोप है कि इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने बीते दो वर्षों तक उसका लगातार यौन शोषण किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष वह युवक के साथ मनाली भी गई थी, जहां कुछ समय साथ रहने के बाद वह वापस सुंदरनगर लौट आई। इसके बाद महिला ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और बातचीत बंद कर दी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसे अलग.अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया।
महिला का कहना है कि आरोपी अब उसे धमकियां दे रहा है कि यदि उसने उससे संपर्क नहीं किया तो उसकी निजी और अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। इस डर और मानसिक दबाव के चलते वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन जब उत्पीड़न बढ़ता गया तो उसने पुलिस का सहारा लिया। बीएसएल कॉलोनी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और डिजिटल साक्ष्यों को भी खंगाला जाएगा।
यह मामला केवल एक महिला की पीड़ा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है। हाल के वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां शातिर युवक झूठे प्यार, शादी के वादे या भावनात्मक सहारे के नाम पर महिलाओं को फंसाते हैं। इसके बाद उनका शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी तरह की धमकी, उत्पीड़न या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में डरने के बजाय तुरंत पुलिस से संपर्क करें। कानून पीड़ित के साथ है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।










