युवती ने की 54 वारदात: लिफ्ट लेकर फंसाती थी माही

Khabron wala

पंजाब-हरियाणा में किए कांड, हिमाचली ड्राइवर के साथ हुआ खेल

एक युवती ने 54 वारदात को अंजाम दिया है। युवती माही लिफ्ट लेकर वाहन चालकों को अपने जाल में फंसाती थी। पंचकूला पुलिस ने इस गैंग के पर्दाफाश करते हुए युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एक नहीं, दो नहीं पूरी 54 वारदातें… एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर 54 वारदातों को अंजाम दिया है। युवती वाहन चालकों को लिफ्ट के बहाने अपने जाल फंसाती थी। इसके बाद असली खेल शुरू होता था। युवती लिफ्ट लेकर उस वाहन चालक को ऐसी जगह रोकती थी जहां कोई नहीं होता था, जो जगह बिल्कुल सुनसान होती थी। युवती के साथी दूसरी गाड़ी में पीछा करते हुए वहां पहुंच जाते थे और फिर चालक को लूट लेते थे।

पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 ने हाईवे पर युवती के जरिये लिफ्ट दिलवाकर वाहन चालकों से लूटपाट, ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। यह गैंग पंचकूला, मोहाली और अंबाला में सक्रिय था और अब तक 54 वारदातों कर चुका है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई के बारे में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 15 दिसंबर को हिमाचल निवासी एक ट्रक चालक ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दर्ज करवाई। चालक ने कहा कि 13 दिसंबर को पिकअप लेकर बद्दी से देहरादून जा रहा था। इसी दौरान एक युवती ने लिफ्ट मांगी। चालक ने उसे वाहन में बिठा लिया। जब वाहन पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर घग्गर नदी का पुल पार कर गांव चौकी के पास पहुंचा तभी दो युवक एक कार से उतरे और चालक से नकद 2400 रुपये, मोबाइल और गूगल-पे के माध्यम से 50 हजार रुपये लूट लिए।

जांच के दौरान पुलिस ने 17 दिसंबर को सेक्टर-1 पंचकूला के पास से दो आरोपियों अशोक कुमार (23, बरेली) और सन्नी कुमार सचदेवा (28, फाजिल्का) को गिरफ्तार किया। दोनों से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद हुई। इसके बाद 18 दिसंबर को आरोपी युवती संदीप कौर उर्फ माही उर्फ दीपू (फिरोजपुर) को भी गिरफ्तार किया गया।

पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज

डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि गिरोह हाईवे पर वाहन चालकों को फंसाकर वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों ने हरियाणा के अंबाला, पंचकूला और पंजाब में 54 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। इनके खिलाफ पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंग का एक अन्य सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!