नहर में बॉडी बरामदगी मामले में युवतियों की परिजनों ने की पहचान

( अनिलछांगू )  शाह नहर में बॉडी बरामदगी मामले में युवतियों की पहचान हो गई हैं। यह युवतियां जालंधर की रहने वाली हैं और चचेरी बहने हैं। हालांकि इनका मूल निवास गुजरात है। लेकिन, इनके परिजन पिछले चालीस साल से जालंधर में रह रहे हैं। यह पुराने कपड़े आदि खरीदने व बेचने का काम करते हैं। युवतियों की पहचान सुमन (20) पुत्री धर्म सिंह व सपना (19) निवासी संगत सिंह नगर नजदीक टैगोर अस्पताल कपूरथला रोड के रूप हुई है।

पहचान होते ही युवतियों के परिजन फतेहपुर पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों पहले भी तलवाड़ा व आसपास में फेरी लगाने आ चुकी हैं। जब वह घर से निकली थीं तो उन्होंने कहा था कि वह वापस नहीं लौटेंगी। पुलिस ने बॉडी परिजनों को सौंपने की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। युवतियों की पहचान होने की पुष्टि एसएचओ फतेहपुर सुरेश शर्मा ने की है।

You may also likePosts

क्या था मामला : फतेहपुर की पंचायत स्थाना के जगीर गांव की जीरो आईडी शाहनहर में लोगों ने बॉडी को तैरते देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के किनारे दो युवतियों के शव बरामद किये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों शव आपस में एक दुपट्टे से बंधे हुए थे और यह दोनों ही शव मछली पकड़ने के जाल में फंसे हुए थे। पुलिस इस मामले को आत्महत्या की नजर से देख रही है, क्योंकि दोनों युवतियों की बाहें दुपट्टे से आपस में बंधी हुई थीं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!