पांवटा साहिब : पुलिस पूछताछ से घबराए यूवक ने खुद को चाकुओं से गोदा

पांवटा साहिब के पुरवाला में एक 20 वर्षीय युवक ने पुलिस पूछताछ के डर से खुद को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर लिया । मामला प्रेमप्रसंग का था । पिता का आरोप है की  पुलिस ने यूवक को थाने बुला कर बुरी तरह से पिटाई की थी ।

बुधवार को पुरवाला के शरीक रहमान पुत्र सेहदूल रहमान के बेटे ने पुलिस के डर से खुद को चाकूओं से घायल कर लिया । यूवक के पेट पर 5 गहरे जख्म बन  गये है । इतना ही नहीं यूवक की हालत नाजुक बताई जा रही है । व उसे हायरसैन्टर को रैफर किया गया है।

पिता ने लगाए पुलिस पर आरोप

उधर शरीक रहमान के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके बेटे को एक रोज पहले पुलिस ने थाने बुलाया और पूछताछ के नाम पर उसकी इतनी पिटाई की गई की वह चल भी नहीं पा रहा था । पुलिस ने सूबह से रात तक यूवक की पिटाई की और पूछताछ के बाद रात को छोड़ दिया । बुधवार को फिर पुलिस शरीक रहमान के घर आ पहूची और यूवक इतना घबरा गया की उसने खुद की जान लेनी चाही है । यूवक के पिता ने कहा की अगर पुलिस को पूछताछ ही करनी थी तो उन्हें कहते वह अपने बेटे को खुद थाने ले आते ।

गायब लड़की के परिजनों को अगवा-हत्या का शक : डीएसपी

उधर डीएसपी प्रमोद चौहान का कहना की यूवक पर लड़की अगवा करने का मामला दर्ज किया गया है लड़की के माँ-बाप की शिकायत है की 11 नवम्बर को लड़की शकीर रहमान से मिली थी और उसके बाद से ही वह गायब है उन्होंने शक जाहिर किया है कि शकीर रहमान ने लड़की की हत्या कर दी है जिसके कारण उन्होंने शकीर को पूछताछ के लिए पुलिस को भेजा गया था । लेकिन उसने खुद को ही चाकू मारकर घायल कर लिया है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!