पांवटा साहिब में विधानसभा चुनावो के देखते हुए हिमाचल की सीमाओं पर पुलिस व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की जांच तेज कर दी हे। जांच की इस कड़ी में नाके के दौरान पुलिस व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की टीम पांवटा पुलिस के एच एच सी राजिंदर कुमार,कॉन्स्टेबल मुकेश व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के एएसआई सुरेंद्र ने जांच के दौरान एक गाडी सीएच 01 ए एफ 9407 से पांच लाख रूपय नगद बरामद किये।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व आईटीबीपी ने बहराल नाके पर जांच के दौरान एक व्यक्ति हरिन्दर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह निवासी मोगा पंजाब अपनी गाडी से यमुनागर से पांवटा आ रहा था की तभी पुलिस की टीम ने उसे बहराल नाके पर जांच के लीय रोका तो उसकी गाडी से 5 लाख से अधिक की धन राशि बरामद की गई। पूछे जाने पर हरिन्दर सिंह इन पैसो के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने उसके रुपय को सील करके चुनाव आयोग के अधिकारियो को सोप दिया। बता दे की बहराल नाके पर चुनावों के दौरान 15 लाख से ऊपर धन राशि व 90 लाख तक का सोना पकड़ा जा चुका है। मामले की पुष्टि डीएसपी प्रमोद चौहान ने की है।