(विजय ठाकुर )भाजपा ने किया भव्य स्वागत ।
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज सोलन के परवाणु पहुंचे। इस मौके पर विपक्ष नेता प्रेम कुमार धूमल समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। इसके बाद कोविंद ने भाजपा के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनसे सहयोग की अपील की।
- रामनाथ कोविंद हिमाचल में राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में वह अपने उम्मीदवार को सहयोग नहीं दे पाई तो वह अब क्या सहयोग करेगी । वहीं, भाजपा विधायक उन्हें हिमाचल से पूरा समर्थन देने का दावा कर रहे हैं। इससे पहले विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार भी शिमला आ चुकी हैं। उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर हिमाचल से अपने लिए समर्थन मांगा था। रामनाथ कोविंद ने भाजपा से पूरा सहयोग करने की अपील की है ,तथा भाजपा ने उनका जोरदार स्वागत किया ।