थाने पर किया पथराव , एसपी- डीएसपी की गाड़ियां तोड़ी |
(जसवीर सिंह हंस ) शिमला के कोटखाई में दसवीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में हिमाचल पुलिस की जांच से गुस्साई जनता ने चक्का जाम कर दिया है। ठियोग थाने की गाड़ियां तक लोगों ने फोड़ डाली है। कई जगहों पर लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई है। हजारों की संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हो गई हैं। दूर दराज के गांवों के लोग भी रैली में शामिल हो गए हैं। हालात काबू में करने के लिए पुलिस फोर्स कम पड़ गई है । बताया जा रहा है कि शिमला से अतिरिक्ति सुरक्षा बलों को ठियोग के लिए रवाना किया गया है। लोग आरोप लगा रहे है कि मामले में प्रभावशाली लोगों को पुलिस बचा रही है जबकि छोटे लोगों को फंसाकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। ठियोग के लोगों ने इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सीबीआई जांच की मांग को एक बार फिर दोहराया है। कई जगहों पर लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है।
केस में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी
गौर रहे कि इस मामले में पुलिस कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक आशीष चौहान कोटखाई का ही है जबकि एक आरोपी मंडी के जंजहैली का है। बाकी दो आरोपी नेपाली और दो आरोपी गढ़वाली हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि मामला हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ा है। ऐसे में पुलिस दबाव में काम कर रही है।