(विजय ठाकुर )कहा चुनाव आते ही भाजपा को आने लगी गद्दी समुदाय की याद। शिबसेना हिन्दुस्तान जल्द ही जारी करेगी उम्मीदवारों की सुची। शिवसेना हिन्दुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष हरबन्स पठानियां की अध्यक्षता मे प्रदेश कार्यलय खटियाड मे वैठक का आयोजन किया। जिसने शिबसेना हिन्दुस्तान ने कहा की भाजाप बोट वटेरने के लिए गद्दी समुदाय पर राजनीति कर रही है उन्होने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को गद्दी समुदाय की याद सताने लग पडी है। जब कि वैठक मे राष्ट्रीय सगठन मन्त्री वृज मोहन शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहें ।
बैठक मे सगठन मन्त्री ने प्रदेश अध्यक्ष व समस्त प्रदेश कार्य कारणी के सामने प्रदेश की चार राज्य के अागामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए 68 विधानसभा क्षेत्रों मे अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है जिसमें चार विधान सभा क्षेत्रों जिसमें फतेहपुर, जवाली, इन्दौरा ,जंस्वा कोटला के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशीयो की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता को भेजी गई है जिसकी घोषणा दो दिनो के भीतर धोषणा कर दी जाएगी। तो वही प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पठानियां ने प्रदेश कार्यकारणी व जिला अध्यक्षो को चुनावी दंगल मे कूदने की घोषणा कर जुट जाने का अहबान किया है उन्होंने कहाँ की देश मे मोदी सरकार के कार्यकाल मे भ्रष्टाचार व महिलो के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं का ग्राफ वढा है इस मौके पर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सीमा दुगल ,युवा महिला कागडा अध्यक्ष रेखा ठाकर ,जिला कागडा अध्यक्ष जसवन्त सन्धु सहित लोग मौजूद रहे।