कोटखाई केस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बीजेपी ने इस सनसनीखेज मामले की जांच सीबीआई से तुरंत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोटखाई केस में हिमाचल प्रदेश सरकार ने लापरवाही दिखाई है जिसकी वजह से लोगों का कानून पर से भरोसा उठ गया है। इस मामले पर पूरा राज्य उबल रहा है, ऐसे में सीबीआई को इस केस की जांच तुरंत अपने हाथ में ले लेनी चाहिए ताकि अपराधी जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में हों। नड्डा के अलावा सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, सुरेश चंदेल और नादौन से विधायक विजय अग्निहोत्री भी राजनाथ से मिलने के लिए पहुंचे थे।