नशे की खेप पकड़ने गई पांवटा पुलिस के जवानों के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई कर दी और बाद में फरार हो गए। दरअसल आज दोपहर पांवटा साहिब के पूरूवाला में SIU की टीम एक दुकान पर चूरा पोस्त पकड़ने गई थी। हेड कांस्टेबल हरी चन्द की अगुवाई में सुरक्षा शाखा के विकास तरसेम व सन्नी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी फिरोज खान पुत्र अली खान निवासी पुरूवाला की चिकन शॉप से चूरापोस्त पकड़ी। जैसे ही सुरक्षा शाखा के जवानों ने अपनी कागजी कार्रवाई शुरू की अचानक कुछ अज्ञात महिलाएं वह पुरुष आरोपी की दुकान पर पहुंच गए और जवानों के साथ बदसलूकी करने लगे। उसके बाद उन लोगों ने कागजी कार्रवाई कर रहे जवानों के सभी कागज छीनकर फाड़ डाले और उनके साथ हाथापाई करने लगे।
स्थिति को बिगड़ता देख जवानों ने बुलाई अतिरिक्त फोर्स
स्थिति को बिगड़ता देख जवानों ने तुरंत माजरा चौकी फोन कर पुलिस बल को मौके पर बुला लिया। पुलिस को आता देख सभी लोग आरोपी सहित चूरा-पोस्त की थैली जवानों से छीनकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने जवानों के साथ हाथापाई व छीना-झपटी करते हुए पकड़ी की गई चूरा-पोस्त की थैली भी फाड़ दी और सारा सामान यहां-वहां बिखेर दिया जिसके बाद SIU के हाथ केवल आधा किलो चूरा-पोस्त ही लग पाई। गौर रहे कि आरोपी फिरोज खान पहले भी नशे का कारोबार करता संलिप्त पाया गया था। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ पांवटा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अन्य 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।