खजूरना पुल के समीप गणेश के बाग में रहने वाली युवती प्रिया का कहना है कि उसके 40 वर्षीय पिता अमर सिंह का बेरहमी से कत्ल हुआ। हालांकि पुलिस की जांच में असल बात सामने आएगी, लेकिन मृतक की बेटी प्रिया ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इस वारदात की शुरूआत 5 जुलाई से होती है। बेटी प्रिया समेत परिवार के अन्य सदस्यों को अमर सिंह के घर के समीप ही बुरी तरह से जख्मी होने की इत्तला मिलती है।
देर रात्रि को बेहद बुरी तरह से जख्मी अमर सिंह को अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां से अगले दिन पीजीआई रैफर किया गया। जहां बीती रात अमर सिंह की मौत हो गई है। चूंकि परिवार इस बात पर अड़ा हुआ है कि अमर सिंह को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया गया है, लिहाजा आज जब ढिमकी मंदिर के नजदीक अंतिम संस्कार किया गया तो भी तस्वीरें ली गई। बहरहाल मृतक की बेटी प्रिया हत्या की बात कह रही है।
देर शाम प्रिया ने एसपी को भी घटना से सूचित किया। लाश का पीजीआई में पोस्टमार्टम भी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उन व्यक्तियों से पूछताछ करने का फैसला लिया है, जिन पर परिवार हत्या का शक जता रहा है। उधर पूछे जाने पर एसपी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि 5-6 जुलाई को दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि मृतक की बेटी ने उन्हें हत्या होने की बात अब कही है, जब अंतिम संस्कार भी हो चुका है। बावजूद इसके पुलिस गंभीरता से तस्दीक में जुट गई है। उन्होंने कहा कि अगर हत्या के साक्ष्य मिलते हैं तो उसी के मुताबिक मामला दर्ज किया जाएगा। सनद रहे कि मरने वाला शख्स अमर सिंह बड़ा चौक बाजार में कपड़ों व जूतों की फड़ी लगाता था।