चंडीगढ से गया लाया।
करीब एक महीने पहले पंजाब के 7 गैंगस्टर्स ने शहर में घुसकर सनसनी फैला दी थी। हिमाचल पुलिस के एक जवान पर गोलियां तक दाग दी गई थी। पांवटा साहिब पुलिस भी खामोश नहीं बैठी। हाल ही में एक गैंगस्टर को फरीदकोट से उठाकर ले आई थी, वहीं अब चंडीगढ़ पुलिस से प्रोडक्षन वारंट पर गैंगस्टर नवजोत व सुरमुख सिंह उर्फ सुरमा को भी लाया गया है।
यानि तीन पुलिस की गिरफत में हैं, तीन की सिरसा फार्म हाऊस में मौत हो चुकी है। सनद रहे कि पुलिस कर्मी पर तीन राउंड गोलियां चलाने के जुर्म में स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला आईपीसी की धारा-307 के तहत दर्ज किया था। बहरहाल ऐसा प्रतीत हुआ था कि पंजाब के नामी गैंगस्टर्स के आगे पुलिस को कामयाबी हासिल करना टेढ़ी खीर होगा, लेकिन पुलिस ने कर दिखाया है। यहां तक की फरीदकोट गई पुलिस टीम का नेत्त्व डीएसपी प्रमोद चौहान ने किया। उधर एसपी सौम्या सांबशिवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि दो आरोपियों को प्रोडक्षन वारंट पर लाया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।