( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर के नये पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के निर्देश अनुसार ट्रेफिक पुलिस ने आवारागर्द बूलेट व अन्य बाइक सवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | पिछले चार दिनों में लगभग 400 बाइक के चालान करके लगभग एक लाख रुपए जुर्मना वसूला गया है | वही 20 के करीब बाइक जप्त की गयी है | पिछले दिनों कई बुलेट सवारों के चालान किये गये व कई बुलेट जब्त भी कि गयी है यहाँ तक की अब गलियों व बाकि सडको पर भी पुलिस सख्ती से चालान कर रही है |
वही आज एक ऐसा नजारा पेश आया जब पुलिस स्टेशन के सामने ही ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो के चालान करने ट्रेफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल अपनी टीम के साथ लग गये और 20 के करीब चालान कर डाले | यहाँ तक कि नेता अफसर तक से छोड़ने की सिफारिश आई पर रूल तोड़ने वालो पर नियमानुसार जुर्माना किया गया | गोरतलब है कि पंकज चंदेल अपने कड़क सवभाव के लिए जाने जाते है व ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो पर कड़ी कारेवाही करते है व बड़ी से बड़ी सिफारिश भी नहीं मानते है | यहाँ तक कि रूल तोड़ने पर अपने पुलिस विभाग के लोगो के चालान कर देते है व सूत्रों के अनुसार पूरी ईमानदारी से अपना काम करते है | पिछली बार भी विधायक के चहेतों के चालान करने के कारण उनकी ट्रान्सफर नाहन हो गयी थी | इस बार सिरमौर के नये पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने उनपर विश्वास जताते हुए उनको दोबारा ट्रेफिक पुलिस में जिम्मेवारी सोपी है |
एसपी ने नाहन से योगराज को पांवटा साहिब में यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी व एचसी पंकज चंदेल और एचसी आशु सहित चार एचसी व तीन एच्एच्सी को पांवटा साहिब ट्रेफिक में तैनात किया गया था इससे आलावा हेड कांस्टेबल दयाल व आशु अग्रवाल ने भी सख्ती से ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो पर कारेवाही की है । रोहित मालपानी ने कहा था कि आईओ विशेष तौर पर दुर्घटना के कारणों और बढ़ रही दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसका ये असर हुआ कि ट्रैफिक पुलिस स्टाफ ने ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसका असर ये हुआ कि पिछले एक सप्ताह में एक्सिडेंट का कोई भी बड़ा मामला सामने नहीं आया है |