यहां दो गुटों में हुई खूनी झड़प हो गई। इस झड़प में आधा दर्जन के करीब लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। यह झड़प सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन व मल्टी एक्सल यूनियन के बीच उपजे विवाद के चलते हुई है। यह घटना रात करीब 9 बजे की है। सूचना मिलते ही डीएसपी प्रमोद चैहान व थाना प्रभारी देवानंद गुलेरिया मौके पर पहुंच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन बनाने को लेकर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन व मल्टी एक्सल यूनियन के बीच काफी दिनों से विवाद चला हुआ है। सिरमौर ट्रक यूनियन मल्टी एक्सल यूनियन बनाने का विरोध जता रही है। यह मामला हाईकोर्ट व राज्यपाल के दर भी पहुंच चुका है। आज मल्टी एक्सल यूनियन के सदस्य पांवटा रामपुर घाट स्थित एक दवा कंपनी में सामान लेने गए थे।
घायलों का सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज
इस बात की भनक सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन का पता चल गई। बताया जा रहा है कि मल्टी एक्सल यूनियन के कुछ पदाधिकारी व सदस्य अपनी छोटी गाड़ियों में रामपुर घाट पहुंचे, ताकि कोई विवाद न हो। इसी बीच सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के कुछ लोग गाड़ियों में वहां पहुंचे और हॉकी व डंडों से उनकी पिटाई कर दी व गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। इसमें आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों में गिरिराज पुत्र गीताराम निवासी कॉलेज, प्रदीप सिंह चंदेल, ज्योत सिंह, देवेंद्र सिंह व हरविंदर सिंह आदि गंभीर रूप में घायल हो गए हैं, जो फिलहाल सिविल हस्पताल में उपचाराधीन हैं।