एक सप्ताह पहले पांवटा साहिब के सबसे सुरक्षित और व्यस्त चौंक बद्री नगर में एक मोबाइल दुकान पर बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । बदमाशो ने दुकान से लाखो रुपए के मोबाइल उड़ा लिए और आसानी से फरार हो गये थे । पांवटा साहिब में सब से व्यस्त चौंक जो की देर रात तक व्यस्त रहता है पर बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बुरी तरह से चौंका दिया था ।
हालाँकि इस चोरी को अंजाम देने के लिए बदमाशो ने बिजली विभाग के गेट से घुस कर दुकान के पीछे पहूंचे जिसके बाद उन्होंने सैनी मोबाइल शॉप की दुकान को निशाना बनाते हुए दीवार में एक फुट के लगभग सुराग कर दिया था जिसका इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लाखो रुपये के मोबाइल व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया । इस दौरान बदमाशो ने डमी मोबाइल भी नही छोड़े उन्हें भी बदमाश असली मोबाइल समझ कर ले गये थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मशहूर चोर नीलू के घर भी पुलिस पहुची थी परन्तु वो पुलिस को घर पर मिला नहीं वही नीलू ने पड़ोसियों का कहना है कि नीलू करीब एक सप्ताह से घर पर नहीं आ रहा है गोरतलब है कि नीलू चोरी की कई वारदातों ने पुलिस के हाथ चढ़ चूका है | सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी चोरी की वारदात का कोई सुराख़ अब तक पुलिस को नहीं मिला व पुलिस अब तक चोरो को पकड़ नहीं सकी है चोर खुल्ले आम घूम कर किसी अन्य बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते है |