गत रात घिन्नीघाड़ क्षेत्र के ढंगयार स्थ्ति एसबीआई की शाखा में अज्ञात चोरों ने सैंधमारी का प्रयास किया। बैंक प्रबन्धन की हौषरयारी से चोरों को बैरंग लौटना पडा। हालांकी चोर भवन के षटर के ताले काट कर अंदर घूसने में सफल हो गए थे लेकिन वे स्ट्रोंग रूम को खेलने में सफल नहीं हां पाए। बैंक मेनेजर सोनू खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर कैषियर की दराज से कैष चोरी करने के मकसद से बैंक में दाखिल हुए लेकिन उन्हे किसी भी दराज में कुछ नहीं मिला। गौर करने की बात यह है कि चोरांे ने 20 मिनट तक बंैक मंे षटर बन्द कर चोरी करने का असफल प्रयास किया लेकिन कहीं पर पैसे न मिलने पर चोरों पर बैरग ही लौटना पड़ा। लोगो का कहना है कि पुलिस गस्त न होने के कारण ही चोर आसनी से बैंक में दाखिल भी हो गये व काफी समय तक अन्दर रहे भी रहे | व चोरो को अब शायद पुलिस का कोई कोई भय भी नहीं रह गया है जिसके कारण इतना सब कुछ हो गया |
बता दें कि र्बेक के अन्दर व बाहर अन्धेरा होने से चोरो के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई नहीं पड रहे हैं। पडताल करने पर केवल यही दिखाई पड रहा है कि दो लोग बैंक में दाखिल हुए। जिन्होने अपने मुबाईल की लाईट से इस वारदात को अन्जाम दिया। गौर करने की बात यह है कि बैंक भवन की छत पर किराएदार सोए हुए थे जिन्हंे इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब शटर खुला हुआ देखा और बैंक के अन्दर का सामान इधर उधर देखा तो सभी के पांव तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद सराहां थाना को इसकी सुचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर गए आईओ एएसआई सोहन लाल ने बताया कि मौके पर जाकर वारदात का जाएजा लिया गया है। सीसीटीवी अपडेट न होने व बैंक केे बाहर लाईट न होने के कारण चोरों की पहचान नहंी हो पा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है छानबीन की जा रही है।