क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के बाथरूम में मिला भ्रूण,मामला दर्ज ।

( विजय ठाकुर )क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रविवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब अस्पताल के ही शौचालय में एक भ्रूण मिला। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। बहरहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तो यह भ्रूण अस्पताल में ही उपचार करवा रही एक प्रवासी महिला का पाया गया।

हुआ यूं कि गर्भवती प्रवासी महिला शनिवार को ही पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी, रविवार सुबह जब प्रवासी महिला शौच के लिए गई तो शौचालय में ही महिला का गर्भपात हो गया, महिला ने भ्रूण को अस्पताल के शौचालय में ही रख दिया।

फिलहाल पुलिस ने चिकित्सक और प्रवासी दंपत्ति के बयान कलमबद्ध करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ऊना मदन लाल कौशल ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!