औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बुधवार को आयकर विभाग ने बडी कार्रवाई की है। 18.5 करोड की टैक्स अदायगी न करने पर दो उद्योगों की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इस कार्रवाई को विभाग शिमला से पहुंचे टैक्स रिकवरी अधिकारी तरूण कुमार अत्री के अलावा आयकर निरीक्षक विक्रमजीत ने अंजाम दिया है। त्रिलोकपुर रोड पर स्थित आशा टैकनोलॉजी पर विभाग का 14 करोड रूपये का आयकर लंबित है। इसके अलावा इलैक्ट्रोएबल इंटरनेशनल पर साढे 4 करोड रूपये की देनदारी है।
उद्योगों के प्रबंधन एक अरसे से भगौडे हो गए है। आयकर विभाग ने दोनो उद्योगों की साढे 6 बीघा भूमि के अलावा फैक्टरी परिसर को भी कब्जे में ले लिया है। विभाग की टीम ने बकायदा मुनियादी करवाकर उद्योगों से कोई भी लेन देन का करने की चेतावनी भी दी है। संभवत: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आयकर विभाग की अपनी तरह की पहली कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद आयकर न चुकाने वाले डिफाल्टर में हडकंप भी मचा हुआ है। उद्योगों के गेट पर नोटिस चस्पा कर दिए गए है। विभाग को उम्मीद है कि उद्योगों की संपत्ति बेचकर 5 से 7 करोड़ रूपये के टैक्स की रिकवरी हो सकती है। राजस्व विभाग के रिकार्ड में भी विभाग पूरी कार्रवाई को अंजाम दे चुका है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के निशाने पर कुछ अन्य डिफाल्टर्स भी आ चुके है।
यह साफ नहीं है कि इन उद्योगों पर बिजली बोर्ड या आबकारी व कराधान विभाग की कोई देनदारी थी या नहीं। लेकिन यह जरूर है कि आयकर विभाग ने उद्योगों की संपत्ति को कब्जे में लेने को लेकर बाजी मारी है। उधर संपर्क किए जाने पर आयकर विभाग के टैक्स रिकवरी अधिकारी तरूण कुमार अत्री व आयकर निरीक्षक विक्रमजीत ने कहा कि जल्द ही उद्योगों की संपत्ति को नीलाम किया जाएगा। इस बारे तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।