छात्र जान जोखिम में डाल कर जा रहे स्कुल,पूल बनाने में प्रशासन विफल।

( विजय ठाकुर)विस क्षेत्र फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंगल के बरोह गांव के स्कूली छात्र बरसात के मौसम में पूल न वन पाने के कारण उफनती खडड पार कर स्कूल जाने को मजबूर है ।
लोनिवि उपमण्डल फतेहपुर की सुनहारा नंगल वाया तड़ोली बरोह सडक मार्ग को बने आठ साल हो चुके है लेकिन इस सड़क मार्ग का आठ किलोमीटर हिस्से में से मात्र तीन किलोमीटर सडक पक्की हो पाई है शेष पांच किलोमीटर सडक पांच साल से पक्का होने की वाट जोह रही है ।
इस सडक मार्ग पर आने वाले गावं बरोह की खड्ड पर आज दिन तक एक पूल भी सरकार नहीं बना पाई जो विकास का राग अलाप रही है ।
सुनहारा मगंलोह तड़ोली बरोह उपला,बरोह झिकला नंगल को जोड़ने वाले सडक मार्ग की दयनीय दशा पर स्थानीय पंचायतो महिला मंडलो व क्षेत्र की जनता में ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया के प्रति गहरा रोष पनप रहा है क्योकि सुजान सिहं पठानिया ने पांच वर्ष में एक वार भी इन गावों की समस्या नहीं सुनी है ।
वहीं बरोह गांव के छात्र जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर स्कूल जा रहे है जहां तक एक स्कूल अध्यापक को खडड में बहते बहते युवको ने बचा लिया था तथा भारी बरसात के चलते छात्र 10 दिन तक स्कूल भी नहीं जा पाए ।
विभाग के एक्सईयन मोहिन्द्र धीमान से जानना चाहा तो उनका कहना है कि वह मिटिगं में व्यस्त है।
वहीं विभाग के जेई गणेश कुमार का कहना है कि बरोह खडड की पूली के लिए 6 मीटर का टैंडर हो चुका है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!