पाँवटा साहिब : डी.एस.पी ऑफिस के पास से दिन दिहाड़े बाइक चोरी |

सन्नी कुमार पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी गांव मानकपुर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के शिकायत पत्र पर IPC की  धारा 379 के तहत  थाना पांबटा साहिब जिला सिरमौर में पंजीकृत हुआ हैं कि यह दिनांक 28.07. 2017 को अपने निजी कार्य से एस0डीएम0 कोर्ट पांबटा साहिब आया था और इसने अपना मोटर साईकिल न0स HR 2।B  .9143 एस0डी0एम0 कार्यालय के बाहर खडा किया था । जब यह कोर्ट से बाहर आया तो इसकी मोटर साईकिल वहां न थी । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने करते हुए बताया की चोरी का मामला  दर्ज किया गया है व मामले में अन्बेषण  जारी हैं ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!