पाँवटा साहिब : 267 दलित परिवार हुए भाजपा में शामिल |

अपने सम्बोधन में विरेन्द्र कश्यप ने देश के सर्वोच्च पद पर दलित समाज से श्री रामनाथ कोविन्द जी के आसीन होने पर सभी को बधाई दी!उन्होंने इस अवसर पर मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धिया जनता के बीच में विस्तार से बताई!उन्होंने कहाँ कि आज मोदी सरकार की योजनाएं पूरे विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर रहीं हैं,क्यँकि उनमें से ज्यादातर गरीबो,किसानो व महिलाओं के कल्याण के लिये बनी हैं! उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो का जोरदार स्वागत किया!उन्होंने अपने सम्बोधन में चौधरी सुखराम की जबरदस्त तारीफ़ की कहाँ कि पार्टी में वह अनुशासित व कर्मठ कार्यकर्ता हैं |

जिलाध्यक्ष सुखराम चौधरी ने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार व वीरभद्र सिंह को जमकर लताड  लगाई!उन्होंने कहाँ कि इस सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं हैं! उन्होंने कहाँ कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा  गई हैं,भू,खनन व जंगल माफिया चरम सीमा पर हैं!उन्होंने कहाँ कि भाजपा प्रदेश में भी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सभी समुदायो का विकास करेंगी!उन्होंने कहाँ कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा दलितो का शोषण किया हैं | सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष देविन्द्र चौधरी ,वरिष्ट भाजपा नेता डा० प्रेम गुप्ता,बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष तोमर, शमशाद अली, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी वर्मा, सहित दलित समाज के प्रबुद्ध लोग व कार्यकर्ता शामिल हुये |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!