पांवटा साहिब : चुनावो में कांग्रेस व भाजपा से टिकट की मांग करेगा सिख समुदाय |

वही आने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर अवनीत सिंह लाम्बा व गदीश सिंह झिंडा ने कहा की सिख समुदाय को एकजुट होना  पड़ेगा व कांग्रेस व भाजपा से विधानसभा चुनावो में पार्टी का टिकट माँगा जायेगा यदि कोई भी पार्टी किसी सिख को विधानसभा चुनावो में पार्टी का टिकट नहीं देती तो सिख समुदाय को निर्द्लिये चुनाव लड़ना पड़ेगा | वही जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि जनता दल अकाली सिख उम्मीदवार को पूरा समर्थन करेगी व अवनीत सिंह लाम्बा दवारा सिख समुदाय को एकत्रित करने के लिए उनकी प्रशंसा भी की  | इस अवसर पर तेजपाल सिंह , कर्मवीर सिंह ,परमिंदर सिंह इंदरजीत सिंह मिक्का , दर्शन सिंह , हरविंदर सिंह बेदी  , सुरजीत सिंह  STOU से अजीत सिंह बलजीत सिंह नागरा , जसमेर  सिंह भूरा गुरपाल सिंह व सेकड़ो सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!