पांवटा साहिब : जूता कंपनी के स्टोर में लगी आग, मजदूर झुलसे |

तिरूपति बालाजी कंपनी में आज दोपहर अचानक आग लग गई, जिसे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बुझाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराल स्थित तिरूपति बालाजी जूता कंपनी के स्टोर में आज दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई, जिसके तुरंत बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। कंपनी के स्टोर में रखे जूता चिपकाने के कैमिकल के कनस्तरों में आग लग गई जो देखते ही देखते पूरे स्टोर में फैल गई। उसके बाद एक-एक करके कैमिकल के कनस्तर फटने लगे, जिसके कारण आग बेकाबू हो गई। कामगारों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और स्वयं भी आग बुझाने में लग गए। कंपनी में काम कर रहे मज़दूरों ने रेत व फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश भी की परंतु वे आग पर काबू ना पा सके। जिसके कारण कई मज़दूरों के हाथ व पैर भी आग में झुलस गए व रेत डालते हुए अचानक एक कनस्तर फ़टने से एक मज़दूर की टांग भी बुरी तरह झुलस गई।

You may also likePosts

दमकल कर्मचारियों ने दो घंटे बाद आग पर पाया काबू

बाद में दमकल कर्मचारियों ने मौके पर 2 गाड़ियों के साथ पहुंच कर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही की बीच में शौचालय होने के कारण आग कम्पनी में दाखिल नहीं हुई और कोई अधिक जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।  मौके पर पाया गया कि कंपनी में लगे अधिकतर फायर एक्सटिंग्विशर के सिलेंडर की अंतिम तिथि 2013 व 2016 थी, जिन्हें दोबारा रीफिल नहीं कराया गया था तभी वे आग लगते ही उसपर काबू न पा सके। इस बारे अग्निशमन अधिकारी पांवटा शिवानन्द शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे 2 दमकल वाहनों व पूरी टीम के साथ मात्र 10 मिनट में वहां पहुंच गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटों में आग पर काबू पा लिया गया। प्राथमिक जांच में स्टोर के पास चल रही बैल्डिंग आग लगने का कारण माना जा रहा है, जिसके कारण कंपनी का लाखों का नुकसान हो गया है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!