भटक रहे आवेदक
शर्मा आरडी – सिरमौर जिला के नाहन वन सर्कल में चल रही फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती कई तरह के विवादों में आ गई है। भर्ती में बड़े स्तर पर घपला माना जा रहा है। हालांकि भर्तियों में पहले भी लीपापोती होती रही है लेकिन इस बार इसका स्वरूप कुछ और ही सामने आ रहा है। आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए तो उनका जो एडमिट कार्ड जेनरेट हुआ वह अंतिम तिथि के बाद गायब तो हुआ ही बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति को अलॉट हो गया। यह सब देख युवाओं के होश उड़ गए। हालांकि इसे साइबर क्राइम से भी जोड़कर देखा जा है। यह भी अंदेशा है कि सरकार की साईट को हैक कर इस घपले को अंजाम दिया हो। लेकिन यह सब जांच का विषय है फिलहाल तो युवावर्ग इस अव्यवस्था से खासा निराश है।
पच्छाद निवासी दौलत राम मैकेनिकल इंजीनियर है अन्य युवाओं की तरह उसने भी फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाया मगर अंतिम तिथि के बाद उसे जारी ऐडमिट कार्ड किसी लड़की को जारी कर दिया गया। उन्होंने इस भर्ती में बड़े पैमाने पर घपले का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सैंकड़ों युवाओं के साथ ऐसा हुआ है। विभागीय लापरवाही से उन्हें भर्ती में खड़े होने लायक भी नहीं रखा। उन्होंने अरण्यपाल को इसकी लिखित शिकायत देनी चाही लेकिन वहां भी इनसे अभद्रता की गई। उन्होंने बताया कि जब वे भर्ती ग्राउंड के समीप गए तो वहां इससे भी बदतर तस्वीर देखी जिससे उनके होश फाख्ता हो गए। भर्ती ग्राउंड में अव्वल रहने वालों को बाहर निकाला जा रहा था जबकि दूसरों को आगे किया जा रहा था। यही आपबीती कई अन्य युवाओं ने भी सुनाई। इन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर जल्द इसकी जांच की गुहार लगाई है। यदि सरकार नहीं जागती है तो मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।