मोदी सरकार ने हिमाचल को दी औद्योगिक पैकेज कीसौगात -प्रेम कुमार धुमल ।

इसके चलते प्रधानमंत्री ने औद्योगिक पैकेज को वर्ष 2020 के बजाय 2027 तक कर हिमाचल को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। एनडीए सरकार ने न केवल औद्योगिक पैकेज बढ़ाया, बल्कि जीएसटी लागू होने के बावजूद 27 हजार 413 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है।

इससे न केवल उद्योगपतियों को राहत मिली है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। भारत छोड़ो आंदोलन के दिन 9 अगस्त को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई के कोटे की सीटों को मैनेजमेंट सीटों से भरने का छात्र विरोधी निर्णय लिया है।

जबकि पूर्व में अगर एनआरआई की सीटें खाली रह जाती थीं तो सामान्य दरों पर इन सीटों को भरा जाता था। लेकिन अब प्रदेश के बच्चों को एमबीबीएस करने के लिए कालेज प्रबंधन को मुंहमांगी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!