सिरमौर में बच्चो से जुड़े कानूनों के बारे में किया जागरूक |

इस मौके ICDS सूपरवाइसर श्रीमती सरिता ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों व पर्सनल हाइजीन के बारे जानकारी दी ।इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से  परामर्शदाता प्रवीण अख्तर ने बाल विवाह निरोधक अधिनियम 2006 आउटरीच वर्कर आईशा ने बाल बालिका संरक्षण योजना की जानकारी दी । स्थानीय लड़कियों पारुल, भारती, ज्योति, अनुराधा सुमन नीलम सरिता आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर एक समूहगान प्रस्तुत किया । पारुल ने बेटी है अनमोल विषय पर कविता प्रस्तुत की । शिविर मे लोगों को मुस्कान, कोमल  नामक वीडियो दिखाई गयी जो की क्रमश लिंग भेदभाव, भ्रूण जाँच व पौक्सौ पर आधारित थी । इस शिविर मे लगभग अस्सी महिलाओ लड़कियों व  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने  भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!