शिलाई विधायक बलदेव तोमर की जनसम्पर्क पदयात्रा ग्राम पंचायत मिल्लाह पहुची। शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने मिल्लाह पंचायत के ग्राम टेक में जनसभा को सम्भोधित किया। जनसम्पर्क पद यात्रा के दौरान भाजपा को शिलाई विधानसभा क्षेत्र भरपूर सयोग मिल रहा है। इसी दौरान विधायक प्रदेश सरकार पर खूब बरसे विधायक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और प्रदेश सरकार दोषियों को बचाने में लगी हुई है। प्रदेश सरकार के मुखिया ही जमानत पर हैं तो उनसे कोई अच्छी कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकता है। विधायक बलदेव तोमर ने कांग्रेसी नेता पर आधे अधूरे उदघाटनों का आरोप लगाया है । विधायक ने कहा कि कांग्रेसी नेता को ऐसी कोनसी जल्दी है की अधूरे कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं विधायक ने व्यंग भरे शब्दों ने कहा कि सरकार उनकी है कार्यों को पूरा करवाकर उन कार्यों का उद्घाटन करें। बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस भाजपा का बढ़ता जनाधार देख बौखला गए हैं। और बोखलाहट में कांग्रेस इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस केवल उदघाटनों ओर शिलान्यासों तक ही सीमित हैं बाकी विकास केवल हवा में हो रहा है। विधायक बलदेव तोमर ने केन्द्र सरकार की योजनाओ से भी लोगो अवगत कराया । उन्होंने कहा आज पुरे देश में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व में भाजपा लहर है । सभी राज्यो में भाजपा की सरकार बन रही है हिमाचल में भी भाजपा की सरकार बननी तय है । भाजपा प्रदेश में 60 से अधिक सीटे जीत रही है ।
इस दौरान जगत नेगी, कल्याण सिंह तोमर, राजेन्द्र तोमर, साधू राम नेगी, तोता राम नेगी, वीर सिंह, अमर सिंह देसाई, देवेन्द्र तोमर, सोहन तोमर, पृथ्वी तोमर, बलबीर ठाकुर, इंद्र तोमर, रामभज नेगी, रण सिंह, अनिल चौहान, विक्रम नेगी, प्रताप जस्टा, अतर राणा, कमलेश नेगी, सजंय नेगी, ओम प्रकाश तोमर, जीत सिंह शर्मा, अजय चौहान, दिनेश राणा,बीर सिंह राणा, चतर सिंह आदी सेकड़ो लोग साथ मौजूद थे ।