कुलदीप पठानिया ने ढलोग स्कूल को भी विधिवत तरीके से किया अपग्रेड
स्कूल अपग्रेडेशन के लिए स्कूल स्टाफ व इलावासियों ने कुलदीप सिंह पठानिया का जताया आभार
कुलदीप पठानिया बोलेः- शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने में वीरभद्र सरकार ने नही छोड़ी कोई कसर
.हाईकमान के आदेशानुसार प्रर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को ढलोग के मिडल स्कूल को विधिवत तरीके से अपग्रेड करके हाई स्कूल में तबदील किया ! डरोग के इस स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के हैडमास्टर राज कुमार के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने कुलदीप पठानिया का हार्दिक स्वागत किया! कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सामक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का समां बांधा! इस मौके पर कांगड़ा – चंबा संसदीय क्षेत्र के महासचिव सुनाभ सिंह पठानिया भी पहुंचे आयोजकों की ओर से उनका भी तहोदिल से स्वागज किया गया! कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों की हौसला अफजाही के लिए कुलदीप सिंह पठानिया ने उन्हें 11 हजार रूपयों की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की ! इस मौके पर प्रवक्ताओं ने बताया कि साल 1952 से शुरू हुए इस स्कूल को अप्रेड करने के लिए कुलदीप सिंह पठानिया का बहुत वड़ा योगदान रहा है|
जिसके लिए इलाकावासी हमेशा उनके आभारी रहेंगे! उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा के आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को यां तो वनीखेत में जाना पड़तजा था यां फिर उन्हें बगदार की ओर रूख करना पड़ता था लेकिन अब स्कूल अपग्रेड होने से बच्चों तथा उनके अभिवावकों की कुछ परेशानी दूर हुई है! इस मौके पर 9वीं कक्षा में वविता नाम की एक छात्रा ने दाखिला भी लिया जिसे कुलदीप सिंह पठानिया ने सम्मानित किया और उसके परिजनों को बधाई भी दी! इस मौके पर स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल भवन के लिए अतिरिक्त कमरों की मांग की गई साथ ही उनकी ओर से स्कूल के मैदान को ठीक करवाने एवं रिक्त पदों को भरे जाने के अलावा कुछ अन्य मांगें भी की गई जिन पर कुलदीप पठानिया ने गौर फरमाया और इन मांगों को पूरा करने का सशक्त आश्वासन भी दिया!
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए राजा वीरभद्र सिंह ने कोई कसर बाकी नही छोड़ी है और आगे भी उनके प्रयास जारी हैं और बोला कि भटियात में जिस तरह से शिक्षण संस्थानों की संख्या का ग्राफ बढ़ा है उसके लिए प्रदेश सरकार सराहनीय है!कार्यक्रम के अंत में कुलदीप सिंह पठानिया को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मनित किया गया! इस मौके पर डल्हौजी के एसडीएम गौरव चौधरी, पंचायत प्रधान मंजीत, जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल, बीडीसी चेयरमैन सुरेश शर्मा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह, भटियात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केवल शर्मा, जैसी राम, धर्मचंद , अंजु वाला, अध्यापकां में से रोशनलाल, शिव कुमार, बंधना, ब्रिज वाला, राज कुमारी, रानो देवी, सुनिता देवी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी , कर्मचारी एवं इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!
कुलदीप पठानिया ने ढलोग स्कूल को भी विधिवत तरीके से किया अपग्रेड
स्कूल अपग्रेडेशन के लिए स्कूल स्टाफ व इलावासियों ने कुलदीप सिंह पठानिया का जताया आभार
(विजय ठाकुर) हाईकमान के आदेशानुसार प्रर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को ढलोग के मिडल स्कूल को विधिवत तरीके से अपग्रेड करके हाई स्कूल में तबदील किया ! डरोग के इस स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के हैडमास्टर राज कुमार के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने कुलदीप पठानिया का हार्दिक स्वागत किया!
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सामक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का समां बांधा! इस मौके पर कांगड़ा – चंबा संसदीय क्षेत्र के महासचिव सुनाभ सिंह पठानिया भी पहुंचे आयोजकों की ओर से उनका भी तहोदिल से स्वागज किया गया! कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाओं की प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों की हौसला अफजाही के लिए कुलदीप सिंह पठानिया ने उन्हें 11 हजार रूपयों की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की ! इस मौके पर प्रवक्ताओं ने बताया कि साल 1952 से शुरू हुए इस स्कूल को अप्रेड करने के लिए कुलदीप सिंह पठानिया का बहुत वड़ा योगदान रहा है जिसके लिए इलाकावासी हमेशा उनके आभारी रहेंगे! उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा के आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को यां तो वनीखेत में जाना पड़तजा था यां फिर उन्हें बगदार की ओर रूख करना पड़ता था लेकिन अब स्कूल अपग्रेड होने से बच्चों तथा उनके अभिवावकों की कुछ परेशानी दूर हुई है! इस मौके पर 9वीं कक्षा में वविता नाम की एक छात्रा ने दाखिला भी लिया जिसे कुलदीप सिंह पठानिया ने सम्मानित किया और उसके परिजनों को बधाई भी दी!
इस मौके पर स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल भवन के लिए अतिरिक्त कमरों की मांग की गई साथ ही उनकी ओर से स्कूल के मैदान को ठीक करवाने एवं रिक्त पदों को भरे जाने के अलावा कुछ अन्य मांगें भी की गई जिन पर कुलदीप पठानिया ने गौर फरमाया और इन मांगों को पूरा करने का सशक्त आश्वासन भी दिया! कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए राजा वीरभद्र सिंह ने कोई कसर बाकी नही छोड़ी है और आगे भी उनके प्रयास जारी हैं और बोला कि भटियात में जिस तरह से शिक्षण संस्थानों की संख्या का ग्राफ बढ़ा है उसके लिए प्रदेश सरकार सराहनीय है!कार्यक्रम के अंत में कुलदीप सिंह पठानिया को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मनित किया गया! इस मौके पर डल्हौजी के एसडीएम गौरव चौधरी, पंचायत प्रधान मंजीत, जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल, बीडीसी चेयरमैन सुरेश शर्मा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह, भटियात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केवल शर्मा, जैसी राम, धर्मचंद , अंजु वाला, अध्यापकां में से रोशनलाल, शिव कुमार, बंधना, ब्रिज वाला, राज कुमारी, रानो देवी, सुनिता देवी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी , कर्मचारी एवं इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!