15 पेटी सहित एप्लाइड फॉर वाहन पुलिस ने किया जब्त
(नीना गौतम )देवभूमि कुल्लू में दशहरा पर्व से पूर्व पुलिस ने शराब माफिया के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 15 पेटी जिसमें 180 बोतलें देसी शराब की थी जब्त कर दी है। शराब को ढोने वाला वाहन जो एप्लाइड फॉर था को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह शराब चंडीगढ़ से लाई जाती है और कुल्लू के दूर दराज क्षेत्रों में खपत की जाती है।
यह भी जानकारी मिली है कि शराब माफिया ने भुंतर के आसपास कहीं स्टोर रखा है जहां इस शराब को रखा जाता है और यहां से आगे गांवों की दुकानों को सप्लाई किया जाता था। इससे सरकार को भी लाखों रूपए की चपत लग रही थी। शराब माफिया उस शराब को यहां बेच रही थे जो हिमाचल में प्रतिबंधित है और यह शराब बिना टैक्स के बेची जा रही थी। अंदेशा यह भी बताया जा रहा है कि नेटवर्क द्वारा दशहरा पर्व के दौरान बड़ी मात्रा में चंडीगढ़ की शराब कुल्लू में खपाई जा रही थी। शराब माफिया ने वाकायदा इसकी सप्लाई के लिए वाहन रखे हैं और स्टोर भी रखे हैं। हैरानी इस बात की है कि शराब माफिया का यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और बड़ी मात्रा में कुल्लू में यह सप्लाई हो रही थी।
जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों का नुक्सान हो रहा था। गौर रहे कि हिमाचल में जो शराब बिकती है उस पर सरकार को भारी राजस्व मिलता है लेकिन अब शराब माफिया ने नई तकनीक निकाली है कि बाहर से चोरी-छिपे शराब बड़ी मात्रा में लाई जाती है और यहां पर अबैध तरीके से सप्लाई की जाती है।