108 एम्बुलेंस ने फिर किया कमाल जिसको सरकारी डॉक्टर ने बता दिया था सर्जरी उसकी की करा दी नार्मल डिलीवरी |
अनीता उम्र 28 साल शिवम् राम सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब लाया गया था | अनीता के परिजनों का आरोप है कि मोके पर तेनात डॉक्टर कोहली ने ये बोल के रेफर किया था कि बच्चे का दम घुट रहा हैं इसको जल्दी से जल्दी नाहन हॉस्पिटल ले जाओ । लेकिन ऐसा कुछ नही था । डॉक्टर ने हॉस्पिटल में तेनात गायनो के दोच्ग्टर को बुलाने की जहमत तक नहीं उठाई जबकि नाहन हॉस्पिटल गेट के पास ही सफल डिलवरी एमटी नरेश चौधरी व पायलट भुनेश्वर ने करवाई । महिला ने जिसमे एक लड़के ने जन्म दिया । जिसको नाहन हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया | बच्चा व जच्चा भी अब स्वस्थ्य लाभ ले रहे है |
अब तो लोग ये कहने लगे है कि यदि डिलीवरी करवानी है तो हॉस्पिटल की बजाये 108 एम्बुलेंस में करवा लो | जी हा क्यूंकि सरकारी डॉक्टरो के तो इतने बुरे हाल हो गये है की जिस डिलीवरी के लिए सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब से ये कहकर रेफर कर दिया जाता है कि सर्जरी होगी उसी डिलीवरी को एम्बुलेंस कर्मी नार्मल डिलीवरी करवा देते है |
और इस मामले में पांवटा साहिब के हॉस्पिटल का तो बुरा हाल है यहाँ तेनात एक डॉक्टर जो अपने आप को बड़ा गायनी का डॉक्टर बताता है बिलकुल समय पर या तो सर्जरी बता देता है लेमन हॉस्पिटल जाने की सलाह देता है जैसे लेमन हॉस्पिटल में उसकी कोई सेटिंग हो | यहाँ तक की अल्ट्रासाउंड के लिए भी एक खास नर्सिंग होम का नाम लिखा जाता है | यदि पर्ची देखी जाये तो एक खास कम्पनी की दवाई ही लिखी जाती है | इस विषय पर स्वास्थ्य निदेशक तक तक शिकायत जा चुकी है |