सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन ने मल्टी एक्सल ट्राला सोसायटी पर आज एक पत्रकार वार्ता की जिसमे उन्होंने अपना पक्ष रखा सिरमौर ट्रक यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि अधिकतर ट्राला आपरेटर उनके साथ आ चुके है। सिरमौर ट्रक यूनियन ने मल्टी एक्सल ट्राला यूनियन के बीच चल रहे विवाद को समाप्त करने की पहल करते हुए मल्टी एक्सल सोसायटी को 10 दिनों में मुख्यधारा में लौटने को कहा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर ट्रक यूनियन 1200 गरीब आॅपरेटरों की यूनियन है। इसके साथ लगभग पांच हजार लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है। वह कभी भी इन गरीब परिवारों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे।बलजीत सिंह नागरा ने आरोप लगाया कि यूनियन के पूर्व पदाधिकारियों दवारा कुर्सी के लालच में ये सारा षड्यंत्र रचा जा रहा है व मल्टी एक्सल ट्राला सोसायटी की किसी भी कीमत पर किसी फैक्ट्री से ट्राला नहीं भरने दिया जायेगा |
उन्होंने मल्टी एक्सल ट्राला सोसयटी को तोड़ने का दावा करते कहा कि 21 बड़े ट्राला ऑपरेटर मल्टी एक्सल सोसायटी को छोड़ कर सिरमौर ट्रक यूनियन में शामिल हो चुके है व सभी लोगो के छोटे ट्रक भी यूनियन में चल रहे है । अब केवल 5 के करीब ऑपरेटर ही मल्टी एक्सल सोसायटी में बचे है वे भी सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन में वापिस शामिल हो सकते है इसके लिए उन्हें एफिडेविट देना होगा कि भविष्य में वह ट्रक यूनियन के सभी कायदे कानून मानेंगे। यूनियन के प्रधान बलजीत नागरा ने मल्टी एक्सल ट्राला यूनियन के सदस्यों पर ट्राले पैसे लेकर भरवाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी पैसो का हिसाब रखा जाता है | इस मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष जसमेर सिंह भूरा, गगनदीप सिंह, अमरीक सिंह, दाता राम, धर्म सिंह, शमशेर अली, मनजीत सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।