पत्रकारों पर हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट…धनेश गौतम
-नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन ने दोषियों पर शिकंजा कसने की उठाई मांग
कुल्लू, 21 जून। पत्रकारों पर हमले करने या डराने, धमकाने से कलम नहीं रूकेगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि पावंटा साहिब में राजनीतिक तत्वों पर नकेल कसने की आवश्यकता है। पिछले लंबे अरसे से देखने को मिल रहा है कि पावंटा साहिब में ही पत्रकारों पर कभी हमले हो रहे हैं तो कभी पत्रकारों के कार्यालयों में घूसकर राजनीतिक तत्वों द्वारा धमकी दी जा रही है और बुधवार को पत्रकार के घर में हथियारों से लैस होकर आने का स्पष्ट अर्थ है कि वहां के राजनीतिज्ञ अपने गलत कार्यों को दबाव की नीति से दबाना चाहती है।
उन्होंने नाहन प्रशासन व एसपी नाहन से गुहार लगाई है कि ऐसे राजनीतिक तत्वों पर शिकंजा कसा जाए जो पत्रकारों पर सरेआम हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार व मीडिया जगत लोकतंत्र का एक अभिन्न अंग है और समाज में आ रही कुरीतियों को निर्भीकता से उठा रहा है लेकिन कुछ असमाजिक तत्व अपनी गुंडागर्दी फैलाना चाहते हैं और पत्रकारों को भी अपने कार्य करने से रोकने की नाकामयाब कोशिश की जा रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उक्त असमाजिक तत्वों पर शीघ्र शिकंजा नहीं कसा गया तो इनके हौसले बुलंद होते रहेंगे और लोकतंत्र की हत्या करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के इन राजनीतिक तत्वों पर शिकंजा नहीं कसा और उचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के पत्रकारों के आक्रोश के लिए प्रशासन तैयार रहे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि पावंटा साहिब में दिनों दिन पत्रकारों के साथ बढ़ रही घटना पर गौर फरमाया जाए और इन असमाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं।